जामताड़ा। जामताड़ा जिले में जन वितरण प्रणाली को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम उठाया जा रहा है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की पहल पर 2 जनवरी 2026 को दुलाडीह पंचायत स्थित नगर भवन में पीडीएस डीलरों के लिए 4जी मशीन वितरण सह उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें जिले के सभी उचित मूल्य दुकानदारों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।इस अवसर पर पीडीएस डीलरों को नई और उन्नत 4जी आधारित मशीनें सौंपी जाएंगी, जिससे राशन वितरण व्यवस्था अधिक तेज, पारदर्शी और भरोसेमंद बनेगी। नई तकनीक से न केवल उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, बल्कि डीलरों के लिए भी कार्य प्रणाली सरल होगी। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा मशीन के उपयोग, संचालन प्रक्रिया और तकनीकी समस्याओं के समाधान को लेकर व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी करेंगे। जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन प्रसाद और मीडिया प्रभारी देव कुमार साह ने संयुक्त रूप से इसे जिले के लिए ऐतिहासिक पहल बताया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से डीलरों की यह मांग लंबित थी, जो अब पूरी होने जा रही है।एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी पीडीएस विक्रेताओं से समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की अपील की है।
डिजिटल युग की ओर जामताड़ा का पीडीएस, 2 जनवरी को डीलरों को मिलेंगी 4जी मशीनें
