जामताड़ा। जिले में सड़क हादसों पर प्रभावी नियंत्रण और सुरक्षित यातायात संस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की शुरुआत गुरुवार को की गई। समाहरणालय परिसर से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद एवं पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गुब्बारे उड़ाकर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रवि आनंद ने कहा कि जनवरी माह को जिले में जीरो फेटालिटी मंथ के रूप में मनाया जाएगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को पूरी तरह रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल सरकारी तंत्र की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जवाबदेही है। हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील उन्होंने दोहराई।इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह की थीम सीख से सुरक्षा, तकनीक से परिवर्तन रखी गई है, जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम, तकनीकी निगरानी और व्यापक जन-जागरूकता गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि माहभर विशेष वाहन जांच, स्कूलों में जागरूकता सत्र और सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चलाए जाएंगे।जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए निरंतर और सशक्त प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।
जामताड़ा में सड़क सुरक्षा माह 2026 का आगाज़, जीरो फेटालिटी का लिया गया संकल्प
