चित्तरंजन देशबंधु महाविद्यालय के पूर्व छात्र संगठन ने वृद्धजनों को बांटे कंबल

चित्तरंजन। नववर्ष के शुभ अवसर पर सामाजिक सरोकार और मानवीय मूल्यों को सशक्त करते हुए चित्तरंजन देशबंधु महाविद्यालय के पूर्व छात्र संगठन की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सेवा अभियान के तहत 1 जनवरी को केबल्स पुनर्वास समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाले करीब 50 बुजुर्गों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से कंबल प्रदान किए गए।कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र संगठन के सदस्यों ने वृद्धजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके साथ समय बिताया। कंबल पाकर वृद्धजनों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली। वृद्धाश्रम के संचालक सुभाष महाजन ने इस मानवीय पहल के लिए पूर्व छात्र संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सहयोग से वृद्धाश्रम के निवासियों को न केवल भौतिक सहायता मिलती है, बल्कि उन्हें समाज से जुड़ाव और सम्मान का भी अनुभव होता है।इस अवसर पर पूर्व छात्र संगठन के प्रतिनिधि मिथुन मंडल, अनिल मारांडी, महुआ शील, बिप्लब बनर्जी, निवेदिता हेंब्रम, सुनील मारांडी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने भविष्य में भी जरूरतमंदों के लिए ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *