4G ई-पोस से पीडीएस को मिली नई रफ्तार, लेकिन मंच से बयान और अव्यवस्था ने बढ़ाई किरकिरी

जामताड़ा। जन वितरण प्रणाली को पारदर्शी, सुदृढ़ और तकनीक-सक्षम बनाने के उद्देश्य से जामताड़ा नगर भवन, दुलाडीह में 4जी नेटवर्क आधारित ई-पोस मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं खाद आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपायुक्त रवि आनंद समेत जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए पीडीएस डीलरों को चरणबद्ध तरीके से नई 4जी ई-पोस मशीनें वितरित की गईं, जिससे लंबे समय से तकनीकी परेशानी झेल रहे डीलरों में उत्साह देखा गया।मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि 2जी मशीनों के कारण राशन वितरण में बार-बार तकनीकी बाधाएं उत्पन्न हो रही थीं, जिसे वर्तमान सरकार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में कुल 25,428 पीडीएस डीलरों को 4जी ई-पोस मशीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। उपायुक्त रवि आनंद ने जानकारी दी कि जामताड़ा जिले में कार्यरत 639 डीलरों को यह नई सुविधा दी जा रही है, जिससे नेटवर्क समस्या और लेनदेन में होने वाली दिक्कतें काफी हद तक दूर होंगी।हालांकि कार्यक्रम के दौरान कुछ विवादित और नकारात्मक पहलू भी उभरकर सामने आए। मंत्री द्वारा मंच से यह कहना कि डीलरों द्वारा आधा किलो अनाज की कटौती करना कोई पाप नहीं है, लाभुकों के नुकसान की भरपाई मंत्री इरफान अंसारी करेंगे। वहीं डीलरों के बकाया कमीशन को लेकर भी असमंजस की स्थिति रही। मंत्री ने जहां केवल दो माह का भुगतान शेष होने की बात कही, वहीं डीलरों ने छह माह के बकाया का दावा किया। इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देने के बजाय मंत्री ने जल्द भुगतान का आश्वासन देकर बात टाल दी।इसके अलावा भोजन व्यवस्था भी सवालों के घेरे में रही। कार्यक्रम देर से शुरू होने के कारण समापन भी देर से हुआ, जिससे भोजन स्टॉल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ आई महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैठकर भोजन की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने पर महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की।कार्यक्रम में जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी, पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, अंचल अधिकारी अबिश्वर मुर्मू, डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दाऊद अंसारी, बीरबल अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और पीडीएस विक्रेता मौजूद थे। तकनीकी रूप से यह पहल महत्वपूर्ण रही, लेकिन अव्यवस्था और विवादित बयानों ने कार्यक्रम की उपलब्धियों पर प्रश्नचिह्न जरूर लगा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *