जामताड़ा। जिले के लिए शनिवार का दिन खास रहा, जब झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का जिले में आगमन हुआ। राज्यपाल के जामताड़ा जिला सीमा में प्रवेश करते ही उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद, पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और अगुआनी करते हुए परिसदन तक ले गए।जामताड़ा परिसदन पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से राज्यपाल को सम्मानपूर्वक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक गरिमा और अनुशासन का विशेष दृश्य देखने को मिला। इसके पश्चात राज्यपाल ने जिले की समग्र स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।राज्यपाल ने अधिकारियों को जनहित से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन पर विशेष जोर देने के साथ कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और विकास को संतुलित रूप से आगे बढ़ाने की अपेक्षा जताई।इस मौके पर जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। राज्यपाल के आगमन से जिले में प्रशासनिक सक्रियता और उत्साह का माहौल बना रहा।
राज्यपाल के जामताड़ा दौरे से प्रशासनिक हलचल तेज, विकास व कानून-व्यवस्था पर हुई अहम चर्चा
