जामताड़ा। सड़क सुरक्षा माह जनवरी के तहत जामताड़ा जिले में जागरूकता के साथ स्वास्थ्य को जोड़ते हुए एक सराहनीय पहल सामने आई। जिला परिवहन कार्यालय, जामताड़ा की ओर से शनिवार को जामताड़ा बस स्टैंड परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बस चालकों और कंडक्टरों के स्वास्थ्य की जांच कर सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देना रहा। इस दौरान ब्लड प्रेशर जांच और नेत्र परीक्षण जैसी आवश्यक जांच की गई।जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि चालकों का स्वस्थ रहना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक वाहन चलाने से चालकों पर शारीरिक और मानसिक दबाव पड़ता है, ऐसे में नियमित स्वास्थ्य जांच दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहायक सिद्ध होती है। स्पष्ट दृष्टि और नियंत्रित रक्तचाप ही सुरक्षित सफर की पहली शर्त है।उन्होंने आगे कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लक्ष्य के साथ सड़क सुरक्षा माह के दौरान ऐसे स्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे। इन प्रयासों से चालकों को यातायात नियमों के प्रति सजग करने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी निभाई जा रही है।शिविर में लगभग 80 बस चालक, कंडक्टर और आम नागरिकों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया। कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर को लेकर चालकों में खासा उत्साह देखने को मिला और सभी ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की।
सड़क पर सुरक्षा की बुनियाद, चालक का स्वास्थ्य: जामताड़ा बस स्टैंड में निःशुल्क जांच शिविर
