नामूपाड़ा में गूंजा मां चंचला महोत्सव का निमंत्रण, भव्य आयोजन को लेकर बना सामूहिक संकल्प

जामताड़ा। जामताड़ा नगर क्षेत्र में मां चंचला त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव 2026 को लेकर धार्मिक उल्लास अपने चरम पर है। इसी कड़ी में मां चंचला वार्षिक महोत्सव समिति द्वारा संचालित आमंत्रण भक्तों के द्वार अभियान के तहत वार्ड संख्या 2 के नामूपाड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को महोत्सव में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करना और आयोजन को अभूतपूर्व बनाने पर विचार साझा करना रहा।कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन से ही सभा स्थल भक्तिरस से सराबोर हो उठा। संबोधन के दौरान वीरेंद्र मंडल ने कहा कि मां चंचला का वार्षिक महोत्सव केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना और आपसी सौहार्द का पर्व है। उन्होंने 16 जनवरी को आयोजित होने वाली भव्य कलश शोभा यात्रा में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की सहभागिता का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक परिवार इस आयोजन से जुड़ेगा, तभी यह महोत्सव जिला ही नहीं, राज्य स्तर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। बैठक में उपस्थित श्रद्धालुओं ने घर घर जाकर निमंत्रण देने और कलश यात्रा को ऐतिहासिक स्वरूप देने का संकल्प लिया।बैठक में प्रचार-प्रसार को तेज करने, मातृशक्ति की भागीदारी बढ़ाने और युवाओं को आयोजन से जोड़ने जैसे विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई। समिति ने विश्वास जताया कि जनसहयोग और आस्था के बल पर मां चंचला त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव 2026 एक यादगार आयोजन सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *