जामताड़ा। जामताड़ा पुलिस लाइन के समीप स्थित संत एंथोनी स्कूल के नवनिर्मित भवन में शनिवार को शिक्षाविद डॉ दुर्गादास भंडारी का जन्मदिन हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर झारखंड बंगाली समिति के सदस्यों सहित शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम यादगार बन गया।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ दुर्गादास भंडारी द्वारा केक काटने के साथ हुई। उपस्थित अतिथियों और शुभचिंतकों ने उन्हें उपहार भेंट कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। पूरे आयोजन में आत्मीयता और सम्मान का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।अपने संबोधन में डॉ भंडारी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज को दिशा देने और आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने का सशक्त साधन है। उन्होंने युवाओं से नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान झारखंड बंगाली समिति के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डॉ चंचल भंडारी, कंचन गोपाल मंडल, चंचल राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्द, शिक्षा और सांस्कृतिक एकता का सुंदर उदाहरण बना।
शिक्षा और संस्कृति के संगम के बीच मना शिक्षाविद डॉ दुर्गादास भंडारी का जन्मदिन
