चिरेका में सुर-ताल-अभिनय का उत्सव: 9 दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भव्य आग़ाज़

चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) परिसर में कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों की छिपी रचनात्मक क्षमताओं को मंच देने के लिए संगीत, नृत्य और नाटक पर आधारित 9 दिवसीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। चिरेका सांस्कृतिक संगठन के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन की शुरुआत तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र स्थित बघवार हॉल में हुई।उद्घाटन समारोह में चिरेका के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता तथा चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा अनीता कुमारी गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल प्रतिभाओं को पहचान दिलाते हैं, बल्कि समाज में कला एवं संस्कृति के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बंगाल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां की भूमि कला से अनुप्राणित है और चिरेका उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए सशक्त मंच प्रदान करेगा।कार्यक्रम में मुख्य कार्मिक अधिकारी सह सांस्कृतिक संगठन अध्यक्ष रंजन मोहंती, वरिष्ठ अधिकारी, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, प्रतिभागी एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।यह प्रतियोगिता 3 से 11 जनवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 5 से 10, 10 से 15 तथा 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी गायन, नृत्य, वादन और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य चिरेका परिवार में निहित कलात्मक क्षमता को निखारकर नई उड़ान देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *