जामताड़ा। जामताड़ा जिले के बेना स्थित फार्म हाउस में भाजपा नेता तरुण गुप्ता की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं जिले के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी सौहार्द, संगठनात्मक मजबूती और नववर्ष के मौके पर सामाजिक संवाद को और सशक्त बनाना रहा।कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय, जामताड़ा नगर अध्यक्ष प्रदीप राउत, मिहिजाम नगर अध्यक्ष लोकेश महतो, निमाई सेन, मिथुन मंडल, शुभम साव, अजित पासवान सहित कई प्रमुख नेता विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों का आयोजक की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया।समारोह की शुरुआत नववर्ष की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और लोकतंत्र को मजबूत करने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी भावना के तहत जिले के सभी पत्रकारों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया, जिससे कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया।कार्यक्रम के दौरान अनौपचारिक चर्चा, आपसी संवाद और सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला। नेताओं और पत्रकारों ने संगठन, समाज और जिले के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार साझा किए। आयोजन के अंत में सभी उपस्थित लोगों के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने मिलकर सहभागिता निभाई।कुल मिलाकर यह वनभोज सह मिलन समारोह सौहार्द, सम्मान और सहयोग की भावना को मजबूत करने वाला यादगार आयोजन साबित हुआ।
भाजपा नेता तरुण गुप्ता के फार्म हाउस में वनभोज सह मिलन समारोह, पत्रकारों का हुआ सम्मान
