आसनसोल। आसनसोल दक्षिण पुलिस फांड़ी अंतर्गत बाराचक बयला धौड़ा क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तालाब के पास 15 वर्षीय किशोर शुभम प्रसाद का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुभम का शव तालाब के किनारे जमीन पर पड़ा हुआ था। उसकी पैंट आंशिक रूप से खुली होने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शौच के लिए तालाब की ओर गया होगा। हालांकि उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसे लेकर स्थिति अब भी रहस्य बनी हुई है।स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस फांड़ी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ-साथ आसपास के लोगों और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की।परिजनों ने पुलिस को बताया कि शुभम रविवार तड़के करीब पांच बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। सुबह लगभग छह बजे स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि वह तालाब के पास बेसुध हालत में पड़ा है। सूचना पाकर उसकी मां बदहवास अवस्था में घटनास्थल पर पहुंचीं और लोगों से अपने बेटे को अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाई।पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर शुभम को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
तालाब किनारे किशोर की संदिग्ध मौत, 15 वर्षीय शुभम प्रसाद के शव मिलने से बाराचक इलाके में सन्नाटा
