सदर अस्पताल जामताड़ा में पैथोलॉजिस्ट की संविदा नियुक्ति, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन

जामताड़ा। जामताड़ा के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत बीमा योजना से प्राप्त अधिकतम क्लेम राशि के आधार पर मानदेय पर पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। यह विज्ञापन सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जामताड़ा कार्यालय की ओर से प्रकाशित किया गया है।जारी सूचना के अनुसार, कुल एक पद पर संविदा आधारित नियुक्ति की जाएगी। चयनित पैथोलॉजिस्ट को जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में पदस्थापित किया जाएगा। अभ्यर्थी के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री के साथ पैथोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आयु सीमा 1 मार्च 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष निर्धारित की गई है।इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 1 लाख 5 हजार रुपये का मानदेय दिया जाएगा। नियुक्ति पूरी तरह से आवश्यकता आधारित होगी और एक वर्ष के लिए अनुबंध किया जाएगा, जिसकी तीन माह बाद समीक्षा भी की जाएगी। चयन प्रक्रिया वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी।इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन प्रपत्र के साथ सभी आवश्यक मूल प्रमाण पत्र, छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित हो सकते हैं। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं प्रपत्र जिला की आधिकारिक वेबसाइट jamtara.nic.in पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *