तेज़ रफ्तार का कहर: फतेपुर में भीषण सड़क हादसा, महिला समेत चार गंभीर घायल

आसनसोल। आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के फतेपुर इलाके में रविवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हादसे में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आसनसोल से नियामतपुर की ओर यात्रियों को लेकर जा रहा एक ऑटो रिक्शा अपने रास्ते पर था। इसी दौरान नियामतपुर की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार अचानक गलत दिशा में चली आई और सीधे ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ऑटो रिक्शा भी बुरी तरह चकनाचूर हो गया।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी। लोगों का आरोप है कि कार चालक बेहद लापरवाही से और अत्यधिक गति में वाहन चला रहा था, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई।सूचना मिलते ही आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर ट्रैफिक थाना ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *