जामताड़ा में शराब बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, दिसंबर में लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त

जामताड़ा। जामताड़ा जिले में उत्पाद विभाग ने दिसंबर माह में शराब बिक्री से निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिला उत्पाद प्रभारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा जिले में कुल 31 शराब दुकानें संचालित हैं, जिनमें 25 कंपोजिट शराब दुकानें तथा 6 देशी शराब दुकानें शामिल हैं। इन दुकानों के माध्यम से जिले में सरकार को लगातार राजस्व प्राप्त हो रहा है।अशोक कुमार के अनुसार, दिसंबर 2025 के लिए जिले का राजस्व लक्ष्य 370.66 लाख रुपये निर्धारित किया गया था। इसके विरुद्ध दिसंबर माह में 378.96 लाख रुपये की वसूली की गई, जो लक्ष्य से लगभग 8.30 लाख रुपये अधिक है। यह उपलब्धि उत्पाद विभाग की सख्त निगरानी, बेहतर प्रबंधन और दुकानों के सुचारु संचालन का परिणाम मानी जा रही है।उत्पाद प्रभारी ने बताया कि शराब दुकानों पर स्टॉक प्रबंधन, बिक्री की नियमित समीक्षा और अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान का भी सकारात्मक असर राजस्व पर पड़ा है। इसके साथ ही त्योहारों और ठंड के मौसम में बिक्री बढ़ने से भी लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।वहीं जनवरी माह 2026 के लिए भी 370.66 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उत्पाद विभाग को उम्मीद है कि जनवरी में भी यह लक्ष्य न केवल पूरा होगा बल्कि उससे अधिक राजस्व प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए विभाग द्वारा दुकानों की नियमित जांच, गुणवत्ता नियंत्रण और नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है।अशोक कुमार ने यह भी कहा कि उत्पाद विभाग का उद्देश्य केवल राजस्व बढ़ाना नहीं है, बल्कि शराब बिक्री से संबंधित सभी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना, अवैध कारोबार पर रोक लगाना और सामाजिक संतुलन बनाए रखना भी है। जिले में उत्पाद विभाग की यह उपलब्धि प्रशासनिक स्तर पर एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *