जामताड़ा। राज्य में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 6 जनवरी 2026 से 8 जनवरी 2026 तक राज्य में संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में प्री-नर्सरी/नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई बंद रहेगी।इस संबंध में जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को उक्त अवधि में विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी और गैर-शैक्षणिक कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करना होगा।विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस अवधि के दौरान किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है, तो उसके संचालन को लेकर संबंधित सक्षम प्राधिकार अपने विवेक से निर्णय ले सकेंगे। परीक्षा आयोजन को लेकर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार फैसला लिया जाएगा।स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव को विभागीय सचिव की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधित अधिकारियों एवं जिलों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। सरकार के इस फैसले से कड़ाके की ठंड में छात्रों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
शीतलहर का असर: झारखंड में 6 से 8 जनवरी तक सभी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित
