मिहिजाम। सोमवार को मिहिजाम स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर गुरुबाणी, कीर्तन और सेवा भाव से सराबोर रहा। आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब के समक्ष मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 3 जनवरी से चल रहे अखंड पाठ का विधिवत समापन सोमवार को किया गया। समापन अवसर पर सचखंड साहिब, अमृतसर से पधारे भाई मनदीप सिंह हजूरी एवं उनके सहयोगियों ने भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुत किया। कीर्तन के दौरान संगत पूरी तरह गुरु वाणी में तल्लीन नजर आई और गुरुद्वारा परिसर वाहेगुरु के जयकारों से गूंज उठा।कार्यक्रम में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की बड़ी भागीदारी रही। संगत ने पंगत में बैठकर गुरु का अटूट लंगर ग्रहण किया, जिसने समानता और भाईचारे का संदेश दिया। मौके पर चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के सहायक सुरक्षा आयुक्त सोमनाथ चक्रबर्ती, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगजीत सिंह, सचिव गुरमीत सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष तजिंदर सिंह बल, कोषाध्यक्ष दिलजीत सिंह, हरजीत सिंह, अमरजीत सिंह एवं सेवादारों के सहयोग से आयोजन सफल रहा। वक्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह जी के त्याग, शौर्य और मानवता के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया।
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर मिहिजाम गुरुद्वारा में उमड़ा आस्था का सैलाब
