मिहिजाम। सोशल मीडिया पर मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से जुड़ा एक कथित बयान वायरल होते ही इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। मुस्लिम समाज के एक मौलाना को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप के बाद मंगलवार रात करीब 8:30 बजे गोराई नाला मोड़ पर ग्रामीणों ने मंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे और आक्रोश व्यक्त किया।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि सोशल मीडिया पर प्रसारित टिप्पणी से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इसे निंदनीय बताते हुए मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस तरह की भाषा सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाती है और इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।पुतला दहन के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई और प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के खिलाफ कड़े शब्दों में विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि सोशल मीडिया जैसे मंचों पर जिम्मेदार पद पर बैठे लोगों को संयम और मर्यादा का पालन करना चाहिए। उनका मानना था कि बयान से समुदाय विशेष की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई। हालांकि किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो आगे भी विरोध जारी रहेगा। प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
विवादित बयान पर उबाल, सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में गोराई नाला मोड़ पर मंत्री का पुतला दहन
