मिहिजाम। एनएच 419 मिहिजाम कानगोई मुख्य मार्ग पर मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पुराने बरगद के पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मिहिजाम थाना को सूचित किया। सूचना पर सब इंस्पेक्टर गुलशन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय निवासियों सुशील सिंह, पिंटू शर्मा और रोनी शर्मा ने बताया कि ट्रक चित्तरंजन स्टेशन की ओर से आ रहा था और कानगोई के पास अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद सीधे बरगद के पेड़ में जा घुसा।दुर्घटना के दौरान एक बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के कई घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बताया गया कि ट्रक मेघालय से चारकोल लोड कर आसनसोल की ओर जा रहा था। पुलिस ने मौके से लोडेड ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक व उपचालक से पूछताछ की जा रही है।वहीं, क्षतिग्रस्त पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया, जिसके बाद मुख्य मार्ग पर आवागमन सामान्य कराया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
अनियंत्रित ट्रक बरगद से टकराया, एनएच 419 पर घंटों जाम, बिजली आपूर्ति भी ठप
