टेसजुड़िया में नशा मुक्ति का संदेश, नालसा डॉन जागरूकता शिविर में ग्रामीणों ने लिया संकल्प

नाला (जामताड़ा)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के तत्वावधान में तथा झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा द्वारा नाला प्रखंड अंतर्गत टेसजुड़िया आदिवासी गांव में नालसा डॉन योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राधा कृष्ण एवं सचिव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी सह अधिकार मित्र प्रकाश मंडल एवं निशा सोरेन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों को भी प्रभावित करते हैं। युवाओं एवं बुजुर्गों को नशे से दूर रहकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।वक्ताओं ने बताया कि नालसा डॉन योजना का उद्देश्य नशे के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाना, नशा पीड़ितों को पुनर्वास से जोड़ना तथा नशामुक्त समाज की स्थापना करना है। शिविर के दौरान ग्रामीणों को कानूनी सहायता एवं नशा मुक्ति से जुड़ी जानकारियां भी दी गईं।इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका निरोशी सोरेन, वार्ड सदस्य नवनी सोरेन, रामवती हेंब्रम, सनोली मुर्मू, महारानी हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने नशामुक्त जीवन अपनाने और समाज को नशा मुक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *