जामताड़ा। करमाटाड़ प्रखंड क्षेत्र के पिपरासोल गांव में गुरुवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई, जब हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना शाम करीब चार बजे की है। पिपरासोल निवासी सीएसपी संचालक नारायण पंडित, पिता बिहारी पंडित, कुरवा स्थित स्टेट बैंक से लेन देन का कार्य निपटाकर अपने सीएसपी केंद्र लौट रहे थे।इसी दौरान कुरवा श्मशान घाट के समीप पहले से घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश अपराधियों ने रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर नारायण पंडित से 20 हजार रुपये नकद और उनका मोबाइल फोन छीन लिया। लूट के बाद तीनों अपराधी मौके से भागने लगे।घटना को देख आसपास के ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख अपराधियों ने डराने के उद्देश्य से पिस्तौल से फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भोक्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए तथा पीड़ित व स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पास के एक गांव के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीनों नकाबपोश बदमाशों को भागते हुए देखा गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भोक्ता ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
दिनदहाड़े सशस्त्र लूट से दहला पिपरासोल, सीएसपी संचालक से नकदी व मोबाइल छीने, फायरिंग से फैली दहशत
