मिहिजाम। जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहरी को देखते हुए जिला प्रशासन जामताड़ा पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद के निर्देश पर शुक्रवार देर संध्या नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर कोडापाड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मानवीय पहल का नेतृत्व परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज ने किया।कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे असहाय, निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर प्रशासन ने उन्हें राहत पहुंचाई। विशेष बात यह रही कि इस दौरान ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के बीच भी कंबल बांटे गए, जिससे प्रशासन की समावेशी सोच स्पष्ट रूप से दिखाई दी।कंबल वितरण के क्रम में परियोजना निदेशक जुगनू मिंज ने नगर परिषद मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में ऐसे सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए, जिन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कंबल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और ठंड से बचाव के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे ठंड से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतें तथा बच्चों, बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें।इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम गोपेश कुंभकार, सिटी मैनेजर विजय कुमार, नगर परिषद कर्मियों में सन्नी, सनोज, रवि सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कड़ाके की ठंड में प्रशासन का मानवीय कदम, जरूरतमंदों को मिला राहत का सहारा
