शिक्षा से सशक्तिकरण की उड़ान: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से झारखंड की बेटियों को नया संबल

रांची। झारखंड सरकार राज्य की किशोरियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर, शिक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की परिकल्पना है कि झारखंड की हर बेटी को सम्मान, बेहतर शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के समान अवसर प्राप्त हों। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए वर्ष 2022-23 में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की गई।यह योजना राज्य की स्कूलों में अध्ययनरत पात्र किशोरियों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत आठवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़ने वाली बालिकाओं को चरणबद्ध तरीके से कुल 40 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, जिससे वे आर्थिक कठिनाइयों से मुक्त होकर अपनी पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकें।महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष से योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। अब छात्राएं अपने अपने विद्यालयों के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन कर इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकती हैं।अब तक राज्य की 6,07,467 बालिकाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है, जिनमें से 2,78,463 लाभुकों को 104 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष लाभुकों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है। पूरे झारखंड में ई विद्यावाहिनी में दर्ज 15,007 विद्यालयों में से 13,469 विद्यालयों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।ऑनलाइन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रधानाध्यापकों, बीईईओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्राएं जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अथवा अपने विद्यालय से संपर्क कर सकती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *