जामताड़ा। जामताड़ा थाना क्षेत्र के कायस्थपाड़ा चौक के समीप स्थित बालाजी ज्वेलर्स में 25 दिसंबर 2025 की संध्या हुई लूट और फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना के दिन दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार हथियारबंद अपराधी दुकान में घुसे, लूटपाट की और विरोध करने पर दुकान मालिक अमन वर्मा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी बाजार में दहशत फैलाते हुए फायरिंग करते हुए फरार हो गए। इस संबंध में जामताड़ा थाना कांड संख्या 137/25 के तहत बीएनएस की धारा 309(6) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 27 में मामला दर्ज किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ जामताड़ा, एसडीपीओ नाला एवं डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में तीन विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचनाओं के आधार पर लगातार छापेमारी की।इसी क्रम में अजीत यादव एवं हसमत अंसारी को बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अजीत यादव के पास से 7.65 एमएम बोर का लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों की निशानदेही पर चंदन कुमार साव और मुकेश यादव को भी गिरफ्तार किया गया। चंदन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कपड़े और अन्य सामान बरामद किए गए।पुलिस के अनुसार फरार अभियुक्त अनिल सिंह और प्रवीण कुमार की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि जामताड़ा पुलिस अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
बालाजी ज्वेलर्स लूटकांड का पर्दाफाश: एसआईटी की सटीक कार्रवाई से चार आरोपी गिरफ्तार, दो अब भी फरार
