जामताड़ा। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तालबेड़िया में झारखंड आंदोलन के जननायक और दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती पूरे सम्मान, उत्साह और भावनात्मक माहौल के बीच मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन आंदोलकारी रॉबिन मिर्धा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें ग्रामीणों के साथ साथ झामुमो से जुड़े कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर आयोजित सादे लेकिन गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुए रॉबिन मिर्धा ने गुरुजी के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन और झारखंड राज्य निर्माण के लिए गुरुजी का योगदान ऐतिहासिक है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका त्याग और संघर्ष आज भी झारखंडी समाज को दिशा देने का काम करता है।आंदोलकारी रॉबिन मिर्धा ने बताया कि ग्राम तालबेड़िया में वर्ष 2017 से लगातार दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती मनाई जा रही है और यह परंपरा आने वाले वर्षों में भी पूरी निष्ठा के साथ जारी रहेगी। उन्होंने युवाओं से गुरुजी के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।कार्यक्रम में मांझी बाबा सनातन किस्कू, झामुमो पंचायत महामंत्री रमेश हांसदा, छोटूलाल किस्कू, शिवशंकर सोरेन, ईश्वर हांसदा, लखिंदर हांसदा, सालेखान किस्कू, नटवर हांसदा, निकिता सोरेन, अनामिका हांसदा और सुनिता हांसदा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
तालबेड़िया में श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई गई दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती
