मिहिजाम। मिहिजाम के लिए सोमवार का दिन सुकून और संतोष का संदेश लेकर आया, जब लेह लद्दाख जैसे अत्यंत ठंडे और दुर्गम क्षेत्र में काम करने गए दैनिक भोगी मजदूरों में से पांच मजदूर सुरक्षित अपने घर वापस लौटे। घर लौटने वालों में दिलीप बाउरी, शिवा दास, भोला, रवि और सिकंदर शामिल हैं। सभी मजदूरों का मिहिजाम थाना परिसर में सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया, जहां थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया और बाद में सुरक्षित उनके घर भिजवाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये मजदूर करीब एक माह पूर्व रोजगार की तलाश में कश्मीर के लेह लद्दाख क्षेत्र गए थे। वहां माइनस डिग्री तापमान, भारी ठंड और प्रतिकूल मौसम के चलते मजदूरों को असुरक्षा का एहसास होने लगा। किसी तरह मोबाइल फोन के माध्यम से उन्होंने अपनी परेशानी मिहिजाम पुलिस तक पहुंचाई।सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी के समन्वय में जामताड़ा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए वहां के स्थानीय प्रशासन से संपर्क किया और मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कराने की दिशा में पहल की। पुलिस प्रशासन के लगातार प्रयासों का परिणाम रहा कि सोमवार को सभी मजदूर सकुशल मिहिजाम लौट सके।मजदूरों ने बताया कि भीषण ठंड के कारण कई दिनों तक सामान्य जीवन भी कठिन हो गया था। घर लौटते ही परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस प्रशासन के मानवीय प्रयासों की सराहना करते हुए आभार जताया।
लेह लद्दाख की बर्फ से मिहिजाम तक राहत की राह: पुलिस की पहल से सुरक्षित लौटे मजदूर, परिजनों में खुशी
