चित्तरंजन। आसनसोल से चित्तरंजन की ओर जा रही एक यात्री मिनीबस मंगलवार की शाम बड़े हादसे का कारण बनते बनते बाल बाल बच गई। डब्ल्यूबी 37 ए 8019 नंबर की यह मिनीबस यात्रियों को लेकर शाम करीब 6 बजे चित्तरंजन एक नंबर गेट स्थित बस स्टैंड की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही बस हॉस्पिटल डैम के समीप पहुंची, अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर डैम के किनारे लगे तीन से चार सुरक्षा पिलरों से जा टकराई।टक्कर इतनी तेज थी कि पिलर क्षतिग्रस्त हो गए और मिनीबस का आधा हिस्सा रेलिंग को पार करते हुए डैम की ओर लटक गया। यह दृश्य देखकर मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बस कुछ इंच और आगे बढ़ जाती तो वह सीधे डैम में गिर सकती थी, जिससे बड़ा हादसा और भारी जनहानि संभव थी।घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई।हादसे के कारण कुछ समय तक सड़क पर यातायात प्रभावित रहा, जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए यातायात को नियंत्रित किया। खबर लिखे जाने तक जेसीबी मशीन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त मिनीबस को हटाने का कार्य जारी था। इस घटना के बाद लोग बस चालक की लापरवाही या तकनीकी खामी की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
हॉस्पिटल डैम के पास टला भीषण हादसा, पिलरों से टकराकर रेलिंग के पार लटकी मिनीबस
