मिहिजाम गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धा और उल्लास के संग मना सिखों का पर्व लोहड़ी

मिहिजाम। मिहिजाम स्थित गुरुद्वारा साहिब परिसर मंगलवार को सिख समुदाय के प्रमुख पर्व लोहड़ी की खुशियों से सराबोर नजर आया। इस अवसर पर सिख समाज के बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने बड़ी संख्या में गुरुद्वारा पहुंचकर परंपरागत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ पर्व मनाया। पूरे परिसर में भक्ति, संस्कृति और उल्लास का मनमोहक दृश्य देखने को मिला।कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक अरदास से हुई, जिसके बाद पारंपरिक रूप से अग्नि प्रज्वलन किया गया। श्रद्धालुओं ने अग्नि में तिल, मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगजीत सिंह, सचिव गुरमीत सिंह गांधी, रणजीत सिंह, दिलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, नवदीप सिंह, हरजीत सिंह सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।लोहड़ी पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुरुद्वारा समिति के सचिव गुरमीत सिंह गांधी ने कहा कि लोहड़ी फसल कटाई और नई शुरुआत का प्रतीक है। यह पर्व किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी आपसी भाईचारे, एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूत करने वाला पर्व है।कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे आयोजन में धार्मिक आस्था, परंपरा और सामाजिक सौहार्द का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *