धनबाद। कुमारधुबी स्थित ईसीएल मुगमा क्षेत्र की भाग्यलखी इंकलाइन इन दिनों चोरों के आतंक से जूझ रही है। हालात ऐसे हैं कि पहले जहां चोर रात के अंधेरे में कोलियरी परिसर को निशाना बनाते थे, अब वे दिनदहाड़े घुसकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से मजदूरों और सुरक्षा कर्मियों में भारी आक्रोश है।बुधवार सुबह बीसीकेयू के बैनर तले सैकड़ों मजदूर चिरकुंडा थाना पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इसी दौरान थाना प्रभारी द्वारा मजदूरों पर ही चोरी में संलिप्त होने का आरोप लगाए जाने से माहौल गरमा गया। बात कहासुनी से आगे बढ़ते हुए धक्का मुक्की तक जा पहुंची। हंगामे के दौरान भाग्यलखी इंकलाइन के प्रबंधक के साथ भी बदसलूकी की गई।स्थिति बिगड़ती देख एसडीपीओ रजत मणिक बाखला मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर सभी पक्षों से बातचीत की। बीसीकेयू एरिया महासचिव रामजी यादव और प्रबंधक सुशील कुमार दास ने बताया कि चोरी को लेकर कई बार ऑनलाइन शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं विधायक अरूप चटर्जी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े किए और उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही।
कुमारधुबी में चोरों का बेखौफ तांडव, भाग्यलखी इंकलाइन के मजदूरों का फूटा गुस्सा, चिरकुंडा थाना घेराव के दौरान बवाल
