जामताड़ा। मंगलवार को जामताड़ा जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहल पर चाकरी स्थित श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में एक आत्मीय और सौहार्दपूर्ण वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर चैंबर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने जिले के सभी पत्रकारों को आमंत्रित कर व्यवसायी वर्ग और मीडिया के बीच आपसी संवाद को नई मजबूती दी।कार्यक्रम में जामताड़ा जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायियों के साथ विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे पत्रकार एवं मीडिया कर्मियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। पूरे आयोजन का माहौल उत्साह, अपनापन और सहयोग की भावना से ओतप्रोत रहा। मनोरंजन के तहत लोकप्रिय खेल हौजी का आयोजन किया गया, जिसमें व्यवसायियों के साथ जामताड़ा प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।हौजी खेल के विजेताओं ने अपनी पुरस्कार राशि स्वेच्छा से गौशाला की दान पेटी में अर्पित कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया, जिसकी सभी उपस्थित लोगों ने मुक्तकंठ से सराहना की। इसके बाद आयोजित जादू के खेल ने सभी को रोमांचित कर दिया।कार्यक्रम के समापन पर सभी पत्रकारों और व्यवसायियों ने साथ बैठकर वनभोज का आनंद लिया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि मीडिया और व्यवसाय जगत के बीच सौहार्द, सहयोग और सामाजिक चेतना को भी सशक्त करने वाला साबित हुआ।
व्यवसाय और मीडिया का संगम: गौसेवा के संदेश के साथ चैंबर का सौहार्दपूर्ण वनभोज
