आस्था, प्रकाश और एकजुटता का संगम: मां चंचला त्रिदिवसीय महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

जामताड़ा। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 अंतर्गत शाखा बस्ती मौहुलडंगाल में मां चंचला त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव 2026 को लेकर आमंत्रण भक्तों के द्वार कार्यक्रम के तहत एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य आगामी महोत्सव को भव्य, दिव्य और यादगार स्वरूप देना रहा, जिस पर उपस्थित जनों ने गंभीरता से मंथन किया।बैठक में महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने 16 जनवरी को प्रस्तावित मां चंचला कलश शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह यात्रा जामताड़ा की धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। उन्होंने भक्तों से अपील की कि वे अपने परिवारजनों, बहन-बेटियों और परिचितों को आमंत्रित कर कलश यात्रा में अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें।इसके साथ ही 15, 16 एवं 17 जनवरी की संध्या पूरे क्षेत्र में घर-घर दीप प्रज्वलन कर दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया, जिससे नगर मां चंचला की भक्ति और उजास से जगमगा उठे। वीरेंद्र मंडल ने कहा कि यह आयोजन केवल एक समिति का नहीं, बल्कि देश-विदेश में बसे मां के समस्त भक्तों की सामूहिक आस्था का उत्सव है।बैठक में वार्ड पार्षद गौर बाउरी, समाजसेवी नीरज सिंह, संतोष बाउरी, सूजान, रामानंदन, महिला प्रतिनिधि सुलेखा देवी, निर्मला देवी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *