आध्यात्मिक श्रद्धा और सनातन संस्कृति का संगम : दो दिवसीय वार्षिक पूजा उत्सव का भव्य समापन

चित्तरंजन। चित्तरंजन स्थित हिंदू मिलन मंदिर, भारत सेवाश्रम संघ परिसर में विगत दो दिवसीय वार्षिकोत्सव पूजा उत्सव गुरुवार को भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। अंतिम दिन परिसर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक आनंद की अनुभूति की।

समापन अवसर पर सनातन धर्म के उत्थान के उद्देश्य से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में शामिल सैंकड़ों भक्तों ने पदयात्रा करते हुए अमलादही बाजार क्षेत्र से होकर गुज़री। शोभायात्रा में अनुयायियों ने विभिन्न प्रकार के शस्त्रकला का प्रदर्शन करते दिखाई दिया जो शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा साथ ही सनातन परंपरा की वीरता और गौरव को जीवंत कर दिया। पूरे मार्ग में धर्म, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में गयाजी से पधारे स्वामी ध्यानानंद महाराज द्वारा यज्ञ एवं प्रेरणादायी प्रवचन भक्तों ने सुना, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण शक्ति प्राप्त हुई। इस धार्मिक कार्यक्रम की अगुवाई हिंदू प्रचारक एवं अध्यक्ष तत्वज्ञानानंद महाराज ने की। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति की सदस्य कल्याणी बिस्वास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने बताया कि अब हिंदू प्रचारक अंडाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

समापन दिवस पर 30 से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरु दीक्षा ग्रहण की, जिससे वातावरण भक्ति और आध्यात्मिकता से गूंज उठा। अंत में पूरे परिसर में भारत माता की जय, सनातन धर्म की जय एवं हिंदू मिलन मंदिर की जय के जयघोष से कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *