जामताड़ा। जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी उपलब्धि मिली, जब नारायणपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के समीप अकसिया पेड़ों के घने जंगल में चल रहे साइबर ठगी के अड्डे का भंडाफोड़ किया गया। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पाँच कुख्यात साइबर अपराधी रंगे हाथ गिरफ्तार हुए। बरामदगी में पुलिस ने उनके कब्जे से 09 मोबाइल फोन, 12 फर्जी सिम कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए।
एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मिली सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी। टीम में इंस्पेक्टर प्रकाश सेठ, एसआई हीरालाल महतो एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जिन पाँच अपराधियों को पकड़ा है, उनमें सद्दाम अंसारी, तस्लीम रज़ा, सबीर अंसारी, सलामत अंसारी और तजाउल अंसारी शामिल हैं।
अपराधी व्हाट्सऐप पर एपीके फाइल और लिंक भेजकर लोगों के फोन से गोपनीय जानकारी चुराते थे और फिर बड़ी रकम की ठगी को अंजाम देते थे। मुख्य अभियुक्त तजाउल अंसारी पूर्व में भी साइबर थाना कांड संख्या 11/24 में आरोपित रह चुका है। इनका साइबर नेटवर्क झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश तक फैला था।
मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा मंडल कारा भेज दिया गया।
