जामताड़ा। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से बुधवार को नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांवलापुर में पुलिस–पब्लिक आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पुलिस प्रशासन और चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस मानवीय पहल का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक जामताड़ा राज कुमार मेहता ने किया।कार्यक्रम के दौरान सांवलापुर और मोहलीडीह गांव के बुजुर्गों, असहायों, विधवाओं, दिव्यांगों और गरीब परिवारों के बीच कुल 150 कंबलों का वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने अपनी धर्मपत्नी नैना कौर के साथ मिलकर स्वयं कंबल वितरित किए और लोगों से ठंड के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की अपील की। कंबल मिलने पर जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष स्पष्ट दिखाई दिया।कार्यक्रम को और भी भावनात्मक बनाते हुए नैना कौर ने उपस्थित छोटे बच्चों के बीच बिस्किट और मिठाइयां बांटीं, जिससे बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पुलिस और आमजन के बीच आपसी विश्वास और सहयोग मजबूत होता है।इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक आईआरबी-01 विश्वनाथ सिंह, नारायणपुर पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, जवान और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम सौहार्द और अपनत्व के माहौल में संपन्न हुआ।
ठंड में गर्मजोशी का एहसास: सांवलापुर में पुलिस–पब्लिक आउटरीच के तहत 150 कंबल बांटे गए
