जामताड़ा। जामताड़ा में आयोजित होने वाले 13वें मां चंचला त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव 2026 को अभूतपूर्व बनाने की दिशा में आमंत्रण भक्तों के द्वार अभियान के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के गायत्री नगर में बैठक सह आमंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने की, जबकि मां चंचला महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल विशेष रूप से मौजूद रहे।इस अवसर पर वीरेंद्र मंडल ने श्रद्धालुओं के बीच आमंत्रण पत्र वितरित करते हुए 16 जनवरी 2026 को निकलने वाली भव्य कलश शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मां चंचला की असीम कृपा से महोत्सव पिछले 12 वर्षों से निरंतर भव्यता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और इस वर्ष श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड उपस्थिति की संभावना है।उन्होंने बताया कि लाखों भक्तों के आगमन को ध्यान में रखते हुए समिति द्वारा सुरक्षा, व्यवस्था, स्वच्छता और सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि मां चंचला महोत्सव जामताड़ा की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। इसे राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाने की पहल हम सभी के लिए गौरव की बात है।बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं, स्थानीय श्रद्धालु और समिति के सदस्य उपस्थित रहे, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
भक्ति और उल्लास का महासंगम: मां चंचला महोत्सव 2026 को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी तेज
