नाला (जामताड़ा)। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जामताड़ा के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समीर कुमार मुर्मू एवं डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का पर्यवेक्षण जिला कार्यक्रम समन्वयक विपिन कुमार एवं एसटीटी मोहम्मद शाहिक अली ने किया।उद्घाटन के पश्चात बीडीओ आकांक्षा कुमारी ने सभी स्वास्थ्य स्टॉलों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। मेले के दौरान आयोजित योग शिविर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वयं बीडीओ आकांक्षा कुमारी, प्रखंड प्रमुख कलावती मुर्मू एवं बीईईओ मिलन कुमार घोष ने योगाभ्यास कर लोगों को स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।स्वास्थ्य मेले में पंजीकरण, जनरल ओपीडी, गायनेकोलॉजी, डेंटल ओपीडी, टीबी, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य, एनसीडी, वरिष्ठ नागरिक परामर्श, योग शिविर, एमटीसी काउंसलिंग एवं एआरएस क्लिनिक सहित कुल 13 स्टॉल लगाए गए। शिविर में दवा वितरण के साथ 30 लाभुकों को फाइलेरिया किट दी गई, वहीं चार यूनिट रक्त संग्रह भी हुआ, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।इस अवसर पर डॉ. समीर कुमार मुर्मू ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रामकृष्ण बाबू, डॉ. विद्युत पंडित, डॉ. दुर्गा मोदी पटवारी, डॉ. निशांत कुमार, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. गुनीता लोईतंगबम, बीपीएम अहमद रजा परवेज, एसटीटी लक्ष्मी मंडल, बीपीओ नित्यानंद गोरांई, बीआरपी सुनील कुमार मंडल सहित बीटीटी, सीएचओ, सहिया साथी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की अहम भूमिका रही।
नाला में सजा स्वास्थ्य सेवा का महाकुंभ, 13 स्टॉलों पर उमड़ा ग्रामीणों का भरोसा
