चित्तरंजन। चित्तरंजन के रिवर साइड रोड पर मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे एक भयावह सड़क दुर्घटना घटी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में एक ऑटो और एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि ऑटो चालक सहित कुल नौ लोग घायल हो गए। हादसे में दो महिलाओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आसनसोल सदर अस्पताल रेफर किया गया है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो (संख्या जेएच-21के-6125) और कार (संख्या डब्ल्यूबी-37एच-7664) की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो का अगला शीशा चकनाचूर हो गया, जबकि कार का दाहिना हिस्सा पूरी तरह टूट गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा।घटना की सूचना मिलते ही चित्तरंजन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल महिलाओं की पहचान रांगासोला निवासी 35 वर्षीय सुनीता सोरेन और 40 वर्षीय मीनोती सोरेन के रूप में हुई है। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
चित्तरंजन रिवर साइड रोड पर भीषण टक्कर, ऑटो कार हादसे में नौ घायल, दो की हालत नाजुक
