जामताड़ा। अगहन माह की शुभ बेला पर नारायणपुर के जगदीशपुर में आयोजित काली पूजा समारोह में बुधवार को भारी भीड़ उमड़ी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी की अनुपस्थिति के बावजूद आयोजन स्थल पर जनता का उत्साह चरम पर रहा। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रतिनिधि अज़हरुद्दीन ने फीता काटकर किया। इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से “मंत्री जी ज़िंदाबाद” के जोरदार नारे गूंजते रहे।
उद्घाटन के बाद अज़हरुद्दीन ने संबोधित करते हुए कहा कि माँ काली के प्रति उनका अटूट आस्था है। उन्होंने कहा कि देवी की आराधना से जीवन में शक्ति, साहस और समृद्धि का संचार होता है। काली पूजा नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर मानसिक शांति प्रदान करती है। आध्यात्मिक दृष्टि से अगहन की यह तिथि अत्यंत शुभ मानी जाती है और साधना, श्रद्धा तथा सिद्धि का प्रमुख अवसर है।
पूजा स्थल पर सजे भव्य पंडाल, आकर्षक प्रतिमा और व्यवस्था देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। क्षेत्र के आमजन, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग—सभी बड़ी संख्या में शामिल हुए और देर रात तक पूजा-अर्चना का क्रम चलता रहा।
स्थानीय समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी काली पूजा बड़े ही धूमधाम और सामाजिक एकता के साथ संपन्न हो रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ ने समारोह को अद्भुत बना दिया।
