जामताड़ा। पियालशोला पंचायत अंतर्गत केलाही गांव में बुधवार को उल्लास और संतोष का माहौल देखने को मिला, जब चयनित आंगनवाड़ी सेविका शहीदा बानो को विधिवत नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जामताड़ा प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार हांसदा और अंचल अधिकारी अबिश्वर मुर्मू ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र सौंपकर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी।अंचल अधिकारी ने बताया कि शहीदा बानो का चयन 24 मई 2025 को सभी निर्धारित मानकों और प्रक्रिया का पालन करते हुए किया गया था। इस चयन को जिला उप विकास आयुक्त की औपचारिक स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे नियुक्ति को अंतिम और वैधानिक रूप प्राप्त हुआ है। नियुक्ति पत्र मिलने की खबर फैलते ही केलाही गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।ग्रामीणों ने कहा कि आंगनवाड़ी सेविका के रूप में स्थानीय महिला की नियुक्ति से बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ी योजनाओं का बेहतर लाभ मिलेगा। लोगों ने भरोसा जताया कि शहीदा बानो पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी।कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने पारदर्शी चयन प्रक्रिया और समयबद्ध नियुक्ति के लिए प्रशासन की सराहना करते हुए इसे महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।
केलाही गांव में खुशियों की सौगात, शहीदा बानो को मिला आंगनवाड़ी सेविका का नियुक्ति पत्र
