जामताड़ा में पत्रकार एकता की नई शुरुआत, प्रेस क्लब की पहली निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

जामताड़ा। सोमवार का दिन स्थानीय पत्रकारिता के लिए एक ऐतिहासिक पड़ाव बन गया, जब पहली बार जामताड़ा प्रेस क्लब की चुनावी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर नवगठित कार्यकारिणी ने औपचारिक रूप से अपने दायित्व संभाले। समाहरणालय परिसर स्थित एसजीएसवाई सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह ने जिले में संगठित पत्रकारिता की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया।समारोह में जिला बार एसोसिएशन के सचिव अरविंद सरकार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देवाशीष भारती को सौंपी गई, जबकि सचिव के रूप में आरिफ हुसैन ने कार्यभार ग्रहण किया। उपाध्यक्ष पद पर उज्जवल प्रसाद आजाद और कोषाध्यक्ष के रूप में मिथिलेश निराला को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में बिधान चंद्र दास, उत्तम मुनी, काजल राय चौधरी, योगेश कुमार, अशोक कुमार मंडल, अशोक टुडू, शमीम अंसारी, अमित नाग, मोहम्मद रफीक अंसारी और रंजीत कुमार गोस्वामी ने शपथ ली, जबकि राजकुमार मंडल समारोह में उपस्थित नहीं हो सके।कार्यक्रम में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल, वरिष्ठ अधिवक्ता मुक्ता मंडल, जम्मू मॉनेटरी विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की संरक्षक चमेली देवी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे। अतिथियों ने प्रेस क्लब के गठन को जिले में मीडिया संवाद, पत्रकारों की एकजुटता और पेशेवर मूल्यों को सुदृढ़ करने वाला कदम बताया।वक्ताओं ने चुनाव संचालन समिति के प्रभारी अजय सिंह, अजीत कुमार, देवेश कुमार और दीनबंधु राउत के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। वरिष्ठ पत्रकारों ने विश्वास जताया कि जामताड़ा प्रेस क्लब न केवल पत्रकार हितों की रक्षा करेगा, बल्कि निष्पक्ष, जिम्मेदार और जनोन्मुख पत्रकारिता के माध्यम से जिले की सकारात्मक पहचान को भी नई दिशा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *