जामताड़ा। ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने की दिशा में नारायणपुर में रविवार को पलाश सुपर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का विधिवत भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। 42 सुव्यवस्थित दुकानों से सुसज्जित यह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार और व्यापार का नया मार्ग प्रदान करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इसे महिला उद्यमिता को पंख देने वाली ऐतिहासिक पहल बताया।मंत्री ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में नई आर्थिक क्रांति की शुरुआत है। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहाँ राज्य सरकार अस्पताल, सड़क, बाजार और आजीविका के साधनों को मजबूत कर रही है, वहीं भाजपा केवल झूठे प्रचार और भव्य कार्यालय निर्माण में उलझी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारी राजनीति का केंद्र जनता है, न कि दिखावा।शिलान्यास के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने उन्हें विकास की मुख्य धारा में स्थान देने की ठोस पहल की है।डॉ. अंसारी ने विश्वास जताया कि पलाश सुपर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स न सिर्फ महिला रोजगार को बढ़ावा देगा, बल्कि नारायणपुर और जामताड़ा के समग्र विकास का नया अध्याय भी लिखेगा।
नारायणपुर में महिला स्वावलंबन को नई दिशा: पलाश सुपर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा— विकास ही हमारी प्राथमिकता
