चित्तरंजन। रूपनगर क्षेत्र में गुरुवार को मिट्टी भराई का काम भयावह मोड़ ले लिया, जब ट्रैक्टर से मिट्टी उतारते ही ढेर के भीतर से एक कटा हुआ मानव पैर बाहर आ गया। अचानक सामने आए इस दृश्य ने मजदूरों में हड़कंप मचा दिया। घबराए श्रमिकों ने तुरंत काम रोककर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और विशेष सावधानी बरतते हुए कटे हुए पैर को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि मिट्टी सलानपुर ब्लॉक के किसी अन्य क्षेत्र से लाई गई थी। आशंका है कि पैर वहीं मिट्टी में दबा था और ट्रैक्टर के माध्यम से यहां पहुँच गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि श्मशान और उसके आसपास के खुले क्षेत्रों में कई बार अधजले शव या दफन अवशेष मिल जाते हैं, इसलिए यह घटना भी उसी प्रकार की हो सकती है। हालांकि, मिट्टी भराई जैसे सामान्य कार्य से इस तरह का मानवीय अवशेष निकलना बेहद असामान्य और चौंकाने वाला है।
घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में दहशत और कौतूहल का माहौल बन गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मिट्टी के स्रोत क्षेत्र की भी पड़ताल की जा रही है, ताकि अवशेष की असली उत्पत्ति का पता लगाया जा सके।
