जामताड़ा। जामताड़ा में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है। देर रात्रि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद ने अचानक बस स्टैंड, चंचला मंदिर परिसर और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुले आसमान के नीचे ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों, असहाय लोगों और राहगीरों के बीच कंबल का वितरण कर राहत पहुंचाई।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले चौराहों पर अविलंब अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड का शिकार न बने। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन हर नागरिक की सुरक्षा, स्वास्थ्य और राहत व्यवस्था को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है।उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अलाव और राहत व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया। साथ ही जिलेवासियों से अपील की कि बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को गर्म कपड़े पहनाएं, सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से रात में घर से बाहर न निकलें।उन्होंने यह भी बताया कि ठंड से बचाव के लिए राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे और जरूरतमंदों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार और नगर पंचायत जामताड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडेत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कड़ाके की ठंड में प्रशासन सक्रिय : उपायुक्त रवि आनंद ने देर रात किया निरीक्षण, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
