जामताड़ा। जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद के निर्देश पर सोमवार को मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत कानगोई चेकपोस्ट के समीप विशेष रिफ्लेक्टिव टेप जांच एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में किया गया।अभियान के दौरान चेकपोस्ट से गुजरने वाले छोटे और बड़े सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों की सघन जांच की गई। जिन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप नहीं पाया गया, उनमें मौके पर ही रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई और उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि रात के समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप का न होना भी शामिल है। रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहनों को दूर से ही देखा जा सकता है, जिससे टक्कर की आशंका काफी हद तक कम हो जाती है। उन्होंने वाहन चालकों से निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने और सतर्क रहने की अपील की।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य जामताड़ा को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त बनाना है। इसके लिए सड़क सुरक्षा माह के दौरान ऐसे जांच एवं जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेंगे। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा टीम, परिवहन विभाग के कर्मचारी और पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में प्रशासन की सख्ती, मिहिजाम में चला रिफ्लेक्टिव टेप जांच अभियान
