नाला (जामताड़ा)। जिला स्वास्थ्य समिति, जामताड़ा के निर्देशानुसार नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एडल्ट हेपेटाइटिस-बी वैक्सीनेशन अभियान संचालित किया गया। यह टीकाकरण नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत किया जा रहा है, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 01 एमएल के तीन चरणों वाले डोज शामिल हैं। पहला डोज देने के एक माह बाद दूसरा और छह माह बाद तीसरा डोज निर्धारित है। उपलब्ध वैक्सीन की वैधता 31 जनवरी 2028 तक है।
सीएचसी प्रबंधन के अनुसार सभी स्वास्थ्य कर्मियों को चरणवार टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन ने इसे संक्रमण से बचाव और सुरक्षित कार्य वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
टीकाकरण के दौरान बीपीएम अहमद रजा परवेज, एएनएम दोलन मित्र, इंग्ला कुमारी, नीलमनी एक्का, दयामणी डुंगडूंग, शांतिमय मंडल, चेतन शर्मा, कृष्ण हेम्ब्रम, कुंदन कुमार सिंह, संजय मंडल, सुब्रत यादव, चंदन मंडल, विकास घोष, रंजीत मान्ना, नीतू कुमारी, श्रवण कुमार, अनामिका कुमारी, इंद्रजीत मंडल, दिपांकर माजी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
अभियान के आगामी चरणों में शेष सभी कर्मियों को भी टीकाकरण करने की तैयारी जारी है।
