अल्लाडी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने अस्पताल में बांटे फल व कंबल

चित्तरंजन। नए साल के पहले ही दिन सलानपुर प्रखंड अंतर्गत अल्लाडी ग्राम पंचायत ने एक सराहनीय और मानवीय पहल कर समाज के सामने मिसाल पेश की। 1 जनवरी को पंचायत की ओर से पिठाकियारी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल और कंबलों का वितरण किया गया। ठंड के इस मौसम में पंचायत की यह पहल जरूरतमंद मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आई।कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल व कंबल सौंपे। इस मानवीय कार्य में समाजकर्मी उज्ज्वल मंडल, बादशा चटर्जी सहित पंचायत से जुड़े अन्य लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि नए वर्ष की शुरुआत सेवा और सहयोग से करना ही सच्चा उत्सव है। आगे भी पंचायत जरूरतमंदों के लिए इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य करती रहेगी।अल्लाडी ग्राम पंचायत की इस संवेदनशील पहल की अस्पताल प्रशासन ने भी प्रशंसा की। अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि ऐसे प्रयास मरीजों के मनोबल को बढ़ाते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं। नए साल की शुरुआत में किया गया यह कार्य निश्चित रूप से मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *