सेवा, समर्पण और सौहार्द की मिसाल, चिरेका में आईजी सत्यप्रकाश को भावभीनी विदाई

चित्तरंजन। चित्तरंजन के जीएम बिल्डिंग स्थित एडमिन मीटिंग हॉल में चिरेका आरपीएफ की ओर से आईजी सत्यप्रकाश के स्थानांतरण पर एक स्नेहपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। नॉर्थ ईस्ट रेलवे, गोरखपुर में पदस्थापित होने से पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में आरपीएसएफ कमांडेंट, एएसी, आरपीएफ एएसी सहित सभी निरीक्षक, अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे।समारोह का शुभारंभ पुष्पगुच्छ भेंट कर आईजी सत्यप्रकाश को सम्मानित करने से हुआ। वक्ताओं ने उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सत्यप्रकाश ने अपने कार्यकाल में चिरेका क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अनुशासन कायम रखने और जवानों के मनोबल को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन में आरपीएफ ने कई चुनौतीपूर्ण अभियानों को सफलता पूर्वक पूरा किया।कार्यक्रम के दौरान कई सहकर्मी भावुक हो उठे। सभी ने कहा कि सत्यप्रकाश न केवल एक कुशल प्रशासक रहे, बल्कि एक संवेदनशील और प्रेरणादायक अधिकारी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। साथ ही कहा कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ अपना कार्यकाल चिरेका में बिताया जिससे हमें उनसे काफी कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती रही।अपने उद्बोधन में आईजी सत्यप्रकाश ने चिरेका आरपीएफ परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थान उनके दिल के करीब रहेगा। उन्होंने कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम सौहार्द और भावनाओं से सराबोर माहौल में संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *