चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (सीएलडब्ल्यू) के टेक्निकल ट्रेनिंग स्कूल ने एक्ट अप्रेंटिस प्रशिक्षण सत्र के लिए नई अधिसूचना जारी करते हुए स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास का बड़ा अवसर प्रदान किया है। आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू होकर आगामी 2 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस बार की खास बात यह है कि आईटीआई पास अभ्यर्थियों के साथ-साथ फ्रेशर्स भी प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अधिसूचना के मुताबिक फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर, टर्नर, पेंटर तथा रेफ्रिजरेशन एवं एसी मैकेनिक ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईटीआई उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए 369 सीटें निर्धारित की गई हैं जिनमें 11 सीटें पूर्व सैनिकों तथा 15 सीटें दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सुरक्षित हैं। वहीं फ्रेशर्स हेतु 246 सीटें उपलब्ध हैं जिसमें 7 पूर्व सैनिक और 9 दिव्यांग उम्मीदवारों का आरक्षण शामिल है।
आयु सीमा सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 16–22 वर्ष और आईटीआई धारकों के लिए 16–24 वर्ष तय की गई है, साथ ही आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु छूट प्रदान होगी। चयनित फ्रेशर्स को 8200 रुपये तथा आईटीआई पास युवाओं को 9600 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा।
पूरी प्रक्रिया ऑफलाइन होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह भर्ती स्थानीय युवाओं को तकनीकी दक्षता और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी।
