जामताड़ा। शहर के प्रतिष्ठित संत एंथोनी विद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस श्रद्धा, अनुशासन और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमूर्ति पर पुष्प अर्पण एवं माल्यार्पण के साथ हुई, जिससे पूरा परिसर प्रेरणादायी ऊर्जा से भर उठा।विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ. दुर्गादास भंडारी ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए केवल एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाले महान प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं से आत्मविश्वास, अनुशासन और सेवा भाव को अपनाने का आह्वान किया।वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ. चंचल भंडारी ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पण और निरंतर परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है। युवा शक्ति ही राष्ट्र की रीढ़ है और इसी से देश का भविष्य तय होता है।कार्यक्रम में कक्षा नवम की छात्रा श्रद्धा पंडित ने स्वामी विवेकानंद के जीवन संघर्ष और विचारों पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत कर सभी को प्रेरित किया।समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य लारेब खान ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यार्थियों से विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारने की अपील की।इस अवसर पर जे.जे.एस. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुमन सरकार, संजीव दुबे, अंकित सिंह, संजय मंडल, प्रकाश यादव सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
युवाओं में आत्मविश्वास की अलख: संत एंथोनी विद्यालय में विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन
