संवाददाता नाला( जामताड़ा) — उपायुक्त जामताड़ा द्वारा दिए गए निर्देश में 21 नवंबर से प्रारंभ होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी ने नाला प्रखंड सभागार में विभागीय अधिकारी तथा पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को महुलबना, 22 नवंबर को बंदरडिहा, 23 नवंबर को जामदेही, 24 नवंबर को खैरा, 25 नवंबर को श्रीपुर, 26 नवंबर को गेड़िया, 27 नवंबर को मडा़लो, 28 नवंबर को फुटबेडि़या, 29 नवंबर को पैकबड़, 1 दिसंबर को सालुका, 2 दिसंबर को चकनयापाड़ा, 3 दिसंबर को नाला, 4 दिसंबर को दलाबड़, 5 दिसंबर को कुलडंगाल, 6 दिसंबर को टेसजुडिया , 8 दिसंबर को पंजूनिया, 9 दिसंबर को पकुड़िया, 10 दिसंबर को मोरबासा, 11 दिसंबर को महेशमुंडा, 12 दिसंबर को कास्ता,13 दिसंबर को धोबना, 14 दिसंबर को बड़ारामपुर तथा 15 दिसंबर को अफजलपुर पंचायत भवन परिसर में जनता दरबार अर्थात आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। वहीं उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को विभाग भी आवंटित कर शिविर के सफल संचालन को लेकर निर्देशित किए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना, झारखंड खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत शिविर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, मनरेगा, पेयजल स्वच्छता विभाग, कृषि, जाति,आय आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत, कल्याण विभाग, आधार पशुपालन, सभी विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे।
बैठक में बीपीओ नयन कुमार, सहायक अभियंता निखिल चंद्र साह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ जियाउल हसन सरवर, बीपीओ नित्यानंद गोरांई, कनीय अभियंता कुंदन कुमार, पंचायत सचिव नंदलाल सोरेन, महिला पर्यवेक्षिका विभा रानी सिन्हा, सीआई श्याम सुंदर बेसरा, प्रखंड समन्वयक तरुण कुमार हेम्ब्रम, रंजीत दूबे, बासुदेव बाउरी, नारायण बाद्यकर, पिनाकी माजी, सुजीत मरांडी, नाडोल हेंब्रम, निलीमा कुमारी, प्रेम टुडू आदि पदाधिकारी एवं प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बीडीओ ने की बैठक
