कर्माटांड़। प्रखंड के मोहनपुर क्रिकेट मैदान में गुरुवार को बिराजपुर प्रीमियर लीग सीजन–3 का फाइनल मुकाबला जबरदस्त जोश और रोमांच के बीच संपन्न हुआ। खिताबी भिड़ंत स्नेहा हार्डवेयर और साहिन टेलीकॉम के बीच खेली गई। टॉस जीतकर साहिन टेलीकॉम ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और विस्फोटक अंदाज़ में खेलते हुए तय 14 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक बल्लेबाज़ों ने चौके–छक्कों की झड़ी लगा दी, जिससे दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्नेहा हार्डवेयर की टीम ने भी दमदार शुरुआत की। बीच में कुछ विकेट गिरने के बावजूद उनके बल्लेबाज़ों ने ठोस वापसी करते हुए शानदार साझेदारियाँ निभाईं। आख़िरकार स्नेहा हार्डवेयर ने दो ओवर पहले ही सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और 3 विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया। मैदान पर खिलाड़ियों और समर्थकों की खुशी देखने लायक थी।
विजेता टीम को 36 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी देकर कलीम मुखिया, बिराजपुर उप मुखिया मुकेश कुमार और कमेटी सदस्यों ने सम्मानित किया। वहीं उपविजेता साहिन टेलीकॉम को 24 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम में खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन पर सराहना की गई और आयोजन समिति ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
